Tata Tiago: आज के समय में यदि आप बजट रेंज में एक शानदार कार खरीदना चाहते है जिसमे लक्ज़री इंटीरियर के साथ-साथ एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन के साथ सेफ्टी फीचर्स भी मिले। तो इस मामले में टाटा मोटर्स बहुत जल्द बाजार में Tata Tiago कार को लांच करेगा। तो चलिए कार की कीमत और फीचर्स के बारे में मई आपका विस्तार से बताता हु !
Tata Tiago फीचर्स
शुरुआत टाटा के इस शानदार टिआगो फोर व्हीलर के फीचर्स से करे तो आपको बता दे की टाटा कंपनी के द्वारा इसमें ब्लू कलर लक्ज़री इंटीरियर दिया गया है। जबकि फीचर्स के तौर पे हमें इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, लेफ्ट राइट इंडिकेटर, मल्टीप्ल एयरबैग, परनोमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है।
Tata Tiago इंजन
टाटा कंपनी के द्वारा कार की दमदार परफॉरमेंस के लिए Tata Tiago में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, इसके साथ 1.2 लीटर CNG इंजन विकल्प भी देखने को मिल जाता है। दोनों ही इंजन हमें 69PS की मैक्स पावर और 95Nm की टार्क देखने को मिलता है दमदार इंजन के साथ इस फोर व्हीलर में काफी शानदार माइलेज भी प्रदान करता है।

Tata Tiago सस्पेंशन और ब्रैकिंग सिस्टम
Tata Tiago में आगे की तरफ मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंशन और पीछे की तरफ टॉरशन बीम सस्पेंशन दिया गया है, जो राइड को स्मूथ और आरामदायक बनता है। इसके आल्वा इसमें डिस्क ब्रेक्स (आगे) और ड्रम ब्रेक्स (पीछे) देखने को मिलेगा। ABS और EBD (Electronic Brakeforce Distribution) की सुविधा भी दिया गाय है जो कार की सुरक्षा को और बढ़ता है।
Tata Tiago कीमत
तो यदि आप आज के समय में महिंद्रा और टाटा से भी पॉवरफुल सेवन सीटर फोर व्हीलर काम बजट में खरीदना चाहते है, जिसमे आपको पॉवरफुल इंजन के साथ एडवांस फीचर्स और लक्ज़री इंटीरियर के साथ साथ शानदार सेफ्टी फीचर्स भी मिले तो यैसे में आपको Tata Tiago सीटर कार आपके लिए शानदार विकल्प हो सकती है। कीमत के बारे में बात करे तो बाजार में 5.40 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिलेगा।
Audi RS3 Launch Date in India, Price, Engine, Features, Rival
Toyota Glanza Sport Launch Date in India, Price, Engine, Features, Rival
XUV 700 को टक्कर देने मार्किट में आ गया, Kia Sonet X-Line 7 सीटर कार, कीमत और स्पेसिफिकेशन देखे।
मात्रा 2 लाख रुपए का डाउन पेमेंट और मंथली EMI पर ले जाये Mahindra Scorpio N, जानिए फाइनेंस प्लान